Friday, April 16, 2021

Coronavirus Crisis Bihar: पप्पू यादव ने Remdesivir की कालाबाजारी का लगाया आरोप, कोरोना को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना


पटना
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने इसको लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किया। अस्पतालों में न तो बेड बढ़ाये गए और न ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। यही नहीं जो भी कोरोना की दवा हैं उसकी भी कालाबाजारी हो रही है।

पूर्व सांसद ने राजधानी के निजी अस्पतालों में हो रहे लूट के मामले उठाया। उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई उद्योगों में करने का आरोप लगाया। साथ ही खुद अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई का खर्चा उठाने की बात भी कही। पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि अगर कोरोना की वर्तमान स्थिति को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो वो खुद उपवास करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे। यही नहीं पप्पू यादव ने बंगाल चुनाव को 8 चरण में कराए जाने पर भी सवाल उठाए और चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment