Saturday, April 17, 2021

Bihar Me Lockdown: सरकार, देख लीजिए ये वीडियो और समझ लीजिए कि कैसा है आपका कोरोना मैनेजमेंट


चंदन कुमार, बक्सर: बिहार सरकार का दावा है कि बाहर के राज्यों से वापस लौट रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट स्टेशन पर ही किया जा रहा है। लेकिन बक्सर रेलवे स्टेशन का ये वीडियो देख लीजिए। ट्रेन से उतरते ही यात्री तोप के गोले की तरह भाग छूटे। अब आप कहेंगे कि इसमें सरकार का क्या दोष है। दोष इसलिए है क्योंकि कोरोना को लेकर जागरुकता कहीं नहीं दिख रही। स्टेशनों पर कायदे से ट्रेन आने से पहले और प्लेटफॉर्म पर लगने के दौरान ये अनाउंसमेंट जरुर किया जाना चाहिए कि कोरोना टेस्ट यात्रियों के अपने के भले के लिए है। उनमें जागरुकता फैलाई जानी चाहिए लेकिन इसके बदले डर और अविश्वास फैल रहा है।

17 अप्रैल का है वीडियो
ये वीडियो कल यानि 17 अप्रैल का है। सुबह में ही मुम्बई से आई स्पेशल ट्रेन और वास्को डी गामा ट्रेन से उतर कर ज्यादातर यात्री स्टेशन से दौड़ते भागते बगैर जांच कराए बाहर निकल गए। जाहिर है कि अगर इनमें जो भी कोरोना संक्रमित हुए तो वो चेन को तोड़ने के बजाए और बढ़ा देंगे। बक्सर भी बिहार का वुहान बन सकता है। लेकिन इसकी परवाह किसे है?


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment