Thursday, March 18, 2021

ब्लॉगः 4 साल में असंभव को किया संभव, यूपी का हुआ कालाकल्प

उन्नति की अनंत संभावनाओं वाले भारत के सबसे बड़े राज्य की 24 करोड़ जनाकांक्षाओं को साकार करने का हमारा व्रत आज चार वर्ष पूर्ण कर रहा है। 'लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय' के संकल्प को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा करते चार वर्ष कैसे बीते इसका क्षण भर भी भान न हो सका और अब यह विश्वास और दृढ़ हो चला है कि साफ नीयत और नेक इरादे से किए गए सत्प्रयास सुफलित अवश्य होते हैं।

No comments:

Post a Comment