Sunday, February 14, 2021

Rakesh Tikait at Karnal Mahapanchayat: गरजे टिकैत- ज्यादा दिमाग खराब ना करे सरकार, अभी गद्दी वापसी का नारा नहीं दिया


भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों पर केंद्र की मोदी सरकार को एक बार फिर बड़ी धमकी दी है। हरियाणा के करनाल में महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार ज्यादा दिमाग खराब ना करे। उन्होंने कहा कि अभी तो किसानों ने कानून वापसी का नारा लगाया है, गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। टिकैत ने कहा, 'सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो लेकिन आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment