Sunday, February 21, 2021

Munger News : नक्सली जोन में छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियार फैक्ट्री का खुलासा


चंचल कुमार, मुंगेर: जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जलकुंड पहाड़ी पर सयुंक्त रूप से की गई छापेमारी में पुलिस 13 पिस्टल, 28 मैगजीन, 17 पिस्टल (अर्धनिर्मित), 18 बेस, 7 ड्रिल मशीन, 8 गोली 7.6MM, 02 मोबाइल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं। इस मामले एक आरोपी कारू मंडल को हथियार बनाते रंगे हाथ दबोच लिया गया। दरअसल मुंगेर में पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते हथियार तस्करों ने नक्सलियों के संरक्षण में जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी अवैध हथियार फैक्ट्री बना ली है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment