Sunday, February 21, 2021

कृषि मंत्री के बंगले पर धरना देंगे किसान, राकेश टिकैत को बुलाकर ग्वालियर में करेंगे महापंचायत


ग्वालियर सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की रविवार को ग्वालियर के लाल भवन में बैठक हुई है। इस बैठक में किसान नेताओं ने निर्णय लिया है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर अब हम लोग धरना देंगे।

Madhya Pradesh News : BJP मंडल अध्यक्ष पर युवती से 3 दिनों तक गैंगरेप करने का आरोप, पार्टी ने निकाला

बैठक की जानकारी देते हुए माकपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार स्वर्ण सिंह और सुरेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहला- प्रशासन ने जिस प्रकार से रात के अंधेरे में 49 दिन से फूलबाग पर चल रहे किसान आंदोलन के धरने को हटाया, उसकी निंदा की गई।

एक सप्ताह के अंदर हुआ सिंधिया की चिट्ठी का असर, ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मिले 50 करोड़

दूसरा-किसान आंदोलन को गति देने के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। बैठक में सर्व सम्म्मति से यह भी निर्णय हुआ कि यह कृषि मंत्री का गृह जिला है, इसलिए प्रशासन ने सत्ता के इशारे पर यह धरना हटाया है। अब संयुक्त किसान संघर्ष समिति की ओर से कृषि मंत्री के बंगले पर धरना शुरू किया जाएगा, इसके लिए 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से किसान नेता कलेक्टर से मुलाकात करके अनुमति की मांग करेंगे। बैठक में महापंचायत के करने के लिए निर्णय हुआ है, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत को भी आमंत्रित किया जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment