Sunday, January 10, 2021

बर्ड फ्लू के बीच डॉक्टर साहब ने अपने काम से जीत लिया CM का दिल!


एमपी में बर्ड फ्लू की वजह से लगातार पक्षियों की मौत हो रही है। इस बीच एक डॉक्टर की चर्चा खूब हो रही है, जिसकी तारीफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। दरअसल, डॉक्टर ने पक्षियों की मौत के बाद सैंपल भोपाल पहुंचाने के लिए 350 किलोमीटर बाइक चलाई है।

कौवों के बाद श्योपुर में उल्लू की मौत, लोगों में दहशत, सैंपल भेजे गए भोपाल

दरअसल, शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गांव में दो दर्जन से ज्यादा चिड़िया मृत पाई गई थीं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनके सैंपल एकत्रित किए। कार्रवाई पूरी होने के बाद सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को दी गई थी। तिवारी ने बस का टिकट बुक कराया लेकिन वे घर से सामान लेकर जब बस स्टैंड तक पंहुचे, तब तक बस निकल गई थी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment