Saturday, November 14, 2020

Gwalior News : बाजार आई युवती का पर्स महिला ने ऐसे उड़ाया, CCTV वीडियो देख सब दंग


ग्वालियर
शहर के सुभाष मार्केट में खरीदारी करने आई एक युवती का पर्स चोरी हो गया है। चोरी गए पर्स में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की कीमत के सोने के गहने थे। पीड़िता सुरेखा बदनापुरा की रहने वाली है। कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।

बीजेपी नेता कैलाश सारंग का मुंबई के अस्पताल में निधन, काफी दिनों से थे बीमार

दरअसल, बदनापुरा निवासी सुरेखा पुत्री सीता राम धनावत दीपावली पर परिवार के लोगों के साथ खरीदारी करने महाराज वाडा गई थी। सुरेखा कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए सराफा बाजार के पहले सुभाष मार्केट गई थी। शाम को बाजार में काफी भीड़ थी। भीड़ में सक्रिय चोरों ने सुरेखा का पर्स चोरी कर लिया है।

विदिशा: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने वेयरहाउस के खेत में चलाया ट्रैक्टर, पत्नी संग की पूजा

जब महिला पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। उसमें एक महिला सुरेखा का पर्स चोरी करती हुई दिख रही है। महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए आसानी से सुरेखा के करीब जाती है और पर्स चोरी कर वहां से निकल जाती है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment