Friday, September 11, 2020

गांधी परिवार के 6 खास नेताओं की सलाह पर चलेगी कांग्रेस, जानें 'टीम सोनिया' में कौन


सीनियर नेताओं के 'ग्रुप-23' के लेटर बम से 24 अगस्त को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में काफी हंगामा हुआ था। तब उस विवाद को देखते हुए सीडब्लूसी में यह फैसला लिया गया था कि सोनिया गांधी के सहयोग के लिए एक विशेष समिति का गठन होगा। उसी कड़ी में शुक्रवार को सोनिया ने 6 सदस्यीय विशेष सलाहकार समिति का ऐलान किया। इसमें गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले लोगों को जगह दी गई है। हालांकि, लेटर लिखन वाले नेताओं में शामिल मुकुल वासनिक को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment