Friday, August 21, 2020

Raisen News: लोग दूर से चिल्लाते रहे और पिक अप के साथ पानी में बह गया ड्राइवर


रायसेन। शुक्रवार को एमपी में रायसेन जिले में ग़ैरतगंज के भानपुर गढ़ी के उफनते नाले को पार करते समय पिकअप वाहन और उसका ड्राइवर बह गए। जिओ कंपनी के मोबाइल टावर में लगी मशीनों की सर्विस करने गए थे पिकअप ड्राइवर के साथ कुछ इंजीनियर भी गए थे। ड्राइवर ने रपटे पर पानी के तेज बहाव के बावजूद गाड़ी उतार दी और बह गया। दूर से लोग उसे पिकअप से कूद जाने की सलाह देते रहे, लेकिन पानी के तेज बहाव में यह आवाज भी उसके पाल नहीं पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग़ैरतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। होमगार्ड के गोताखोर को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं चल पाया। इलाके में तेज बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment