Thursday, June 18, 2020

MP: 'महाराज' और 'राजा' की राज्यसभा सीट तय


voting for rajya sabha in mp: एमपी मेें आज राज्यसभा की 3 सीटों के लिए होने वाली वोटिंग में बीजेपी की 2 और कांग्रेस की 1 सीट पर जीत तय दिख रही है। 1-2 विधायकों के क्रॉस वोटिंग से भी नतीजों में फर्क पड़ने की आशंका नहीं है। हाल तक एक ही पार्टी में रहे 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और 'राजा' दिग्विजय सिंह (digvijay singh) जल्द ही राज्यसभा में अलग-अलग पार्टी के सदस्य के रूप में दिखेंगे। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment