Tuesday, June 16, 2020

लद्दाख: शहीद की खबर सुन टूटे पिता और पत्नी


रांची/रवि सिन्हा। भारत-चीन सीमा पर शहीद (India China Border) झारखंड के साहेबगंज जिले के जवान कुंदन ओझा (Kundan Ojha) की शहादत की खबर आते ही गांव में मौजूद उनके बुजुर्ग पिता की तबीयत बिगड़ गई, वहीं शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। कुंदन के घर और गांव में गमगीन हो गया है। शहीद कुंदन ओझा के पिता रविशंकर ओझा के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। वहीं शहादत की सूचना मिलते ही गांव भर के लोगों का शहीद के घर जुटना शुरू हो गया है। कई वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना देकर ढांढस बंधाने की कोशिश की। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment