Saturday, June 6, 2020

पुणे: लॉकडाउन के बाद बांगड़ी लेन में फिर से खुलीं चूड़ी की दुकानें


लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद पुणे के बांगड़ी लेन में चूड़ी की दुकानें खुल गयी हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण 2 महीने के अंतराल के बाद खुली दुकान के मालिकों और वहां काम करने वालों को मास्क पहने देखा गया। लगभग तीन महीने के ब्रेक के बाद, कई दुकानों ने शुक्रवार को शहर भर में अपने शटर खोल दिए, लेकिन खरीदार कम ही दिखाई दिए। यह पुणे नगर निगम के 'मिशन स्टार्ट अगेन' के दूसरे चरण का हिस्सा था, जिसके तहत नॉन-कंटेनमेंट जोन्स में आउटलेट्स को P1-P2 के आधार पर कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। कई अन्य दुकानें 18 मई को ही खुल गयी थीं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment