Monday, June 15, 2020

सिपाही की हत्या, कहा हादसा, अफसर सस्पेंड


सतना।बीते रविवार को रोजाना की तरह एमपी यू पी की सरहद में वाहनों की सघन जांच चल रही थी। तभी अचानक एक ट्रैक्टर आया, जिसमें अवैध डीजल लदा था। कॉन्स्टेबल प्रबल सिंह ने रोका तो ट्रैक्टर के ड्राइवर ने रफ्तार और तेज कर दी। कॉन्स्टेबल ट्रैक्टर के नीचे आ गए। घायल कॉन्स्टेबल को आनन-फानन में चित्रकूट के जानकी कुंड अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब कॉन्स्टेबल के अपने ही सीनियर अधिकारी ने उनकी हत्या को एक्सीडेंट में बदलने की कोशिश की। नया थाना प्रभारी ने शुरुआत में अपने सीनियर अधिकारियों और मीडिया को भी इसे एक्सीडेंट बताया। मामले की जानकारी सतना के एसपी रियाज इकबाल तक पहुंची तो वे सोमवार को खुद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को असलियत बताई तो एसपी ने नया गांव थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने और घटना की गलत जानकारी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment