Saturday, June 13, 2020

ओडिशा: जिला कलेक्टर के आवासीय कार्यालय में निकला सांप


ओडिशा के मयूरभंज जिले के कलेक्टर के आवास पर स्थित उनके कार्यालय में एक सांप निकल आया जिससे वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग का दल सांप पकड़ने के लिए आया। सांप हालांकि विषैला नहीं था, उसकी पहचान 'कॉपर हेडेड ट्रिंकेट स्नेक' के रूप में की गई। चूंकि सांप एक दीवार के बीच छुप गया था, इसलिए उसे निकालने में काफी मशक्कत हुई।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment