Tuesday, June 2, 2020

4155 श्रमिक ट्रेनें...घर पहुंचे 57 लाख मजदूर


केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। 1 महीने के बाद रेलवे ने 4155 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 57 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। गुजरात से सबसे ज्यादा 1027 ट्रेनें, महाराष्ट्र से 802, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 288 और बिहार से 294 ट्रेनें रवाना हुईं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment