Saturday, May 9, 2020

कोरोना वायरस: देहरादून प्रशासन GPS के जरिए घर में क्वॉरंटीन लोगों पर रख रहा नजर


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून प्रशासन होम क्वॉरंटीन किए गये लोगों पर टेक्नालजी के ज़रिए निगरानी रख रहा है। प्रशासन GPS ट्रैकिंग एप्लिकेशन का उपयोग कर रहा है। एक बार क्वॉरंटीन शख्स के मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद यह ऐप देहरादून के कमांड और कंट्रोल सेंटर को अलर्ट भेजता रहता है। अगर 30 मिनट तक मोबाइल फोन पर कोई गतिविधि न हो तो अलर्ट जाने शुरू हो जाते हैं, ताकि कोरोना मरीज घर पर फोन रख कर बाहर न घूम सके।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment