Sunday, May 3, 2020

छत्तीसगढ़: घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिये रायपुर में 'चुप्पी तोड़' अभियान की शुरुआत


घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिये रायपुर पुलिस ने ज़िले में 'चुप्पी तोड़' अभियान की शुरुआत की है। इस लॉकडाउन के दौरान राज्य में कई घरेलू हिंसा के मामले आए हैं। रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान कई घरेलू हिंसा की वारदातें हुई हैं। इस पर रोक लगाने के लिये हमने चुप्पी तोड़ अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत हमने पिछले 3 साल के मामलों का विश्लेषण किया और 1500 ऐसे पीड़ितों की पहचान की है। हम रोज़ 50 घरेलू हिंसा के पीड़ितों को फोन करते हैं और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। पिछले 4 दिनों में हमें करीब 150 शिकायतें मिली है। इनमें से 10-15 ऐसे मामले हैं जिसमें पुरुषों ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment