Tuesday, May 19, 2020

आगरा पुलिस पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों की अनोखे तरीके से कर रही सहायता


कठिन यात्रा के बावजूद भी प्रवासी मजदूर कोरोना लॉकडाउन के दौरान पैदल ही घर जाने के लिये आमादा हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने सदर में अनोखे तरीके से उन्हें सहायता दे रही है। इन लोगों को चप्पल मुहैया करा रही है साथ ही उन्हें भोजन और पानी भी दे रही है। सदर के सीओ विकास जायसवाल ने कहा कि प्रवासी मजदूर काफी दूर से यहां आ रहे है। उनमें से ज्यादातर पैदल हैं। इसलिये हमने उनके लिये स्टॉल लगाया है और उन्हें मुफ्त में चप्पल मुहैया कराया जा रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment