Tuesday, April 7, 2020

देखें, पुणे रेल डिविजन ने चार और डिब्बो को आइसोलेशन वॉर्ड में बदला


रेल मंत्रालय के आदेश से ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन यूनिट में बदलने का काम जोरों पर है। इस बीच, पुणे रेलवे डिवीजन ने चार और रूपांतरणों को पूरा करने की सूचना दी है। घोरपदी रेलवे यार्ड में वर्तमान में कुल 50 कोच पुणे रेल डिवीजन द्वारा अलगाव इकाइयों में परिवर्तित किए जा रहे हैं। प्रत्येक कोच में COVID-19 रोगियों के लिए ग्यारह बेड हैं। एक बार हो जाने के बाद, पुणे रेलवे डिवीजन के 50 कोच 800-900 मरीजों को समायोजित करने में सक्षम होंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment