Friday, April 10, 2020

लॉकडाउन: आंध्र प्रदेश में कपल ने बिना मेहमानों के शादी की


कोरोना वायरस संकट के कारण घोषित किए गये देशव्यापी लॉकडाउन के बीच विशाखापत्तनम में एक जोड़े ने बिना मेहमानों के ही शादी कर ली। शादी 9 अप्रैल को रात 11.20 बजे अनकापल्ली शहर के गवारपलेम क्षेत्र में स्थित NTR कॉलोनी में दूल्हे के घर पर हुई। चार महीने पहले महेश और सौजन्या का विवाह 9 अप्रैल के दिन के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस और बाद में लॉकडाउन ने उनके भव्य शादी के आयोजन की योजनाओं पर पानी फेर दिया। वर-वधू ने बिना मेहमानों के अपने माता-पिता और एक पंडित की उपस्थिति में शादी कर ली।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment