Sunday, April 12, 2020

देखें: सबसे खतरनाक राइफल, 3 km तक वार


एके-47 जैसी दुनिया की सबसे सफल राइफल बनाने वाले रूस ने अब विश्‍व की सबसे खतरनाक स्नाइपर राइफल का निर्माण किया है। लोबेव आर्म्स SVLK-14S 2 मील की दूरी से भी किसी की भी जान ले सकती है। यानी अब दुश्मन 3000 मीटर की दूरी पर भी इस किलर राइफल के अचूक वार से बच नहीं सकता। यही नहीं, यह राइफल कितनी घातक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोई बुलेटप्रूफ जैकेट भी इसे रोकने की ताकत नहीं रखता है। आइए जानते हैं इस स्‍नाइपर राइफल के बारे में सबकुछ... via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment