Friday, March 6, 2020

उफनते ज्वालामुखी के ऊपर इस अमेरिकी ने किया ये खतरनाक स्टंट


अमेरिकी कलाबाज निक वॉलेंडा ने हाल ही में मौत को मात देने वाला स्टंट का प्रदर्शन किया और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वालेंडा ने निकारागुआ में सक्रिय मसाया ज्वालामुखी को पार कर सबसे खतरनाक टाइट रोप वॉक करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया । कलाकार निक वालेंडा ने टीवी शो में स्टंट का लाइव प्रदर्शन किया। निक ने सक्रिय लावा पर अपने उच्च-तार वॉक को पूरा करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय लिया। वालेंडा ने खुद को सल्फ्यूरिक एसिड के धुएं से बचाने के लिए गैस मास्क और काले चश्मे पहने।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment