Saturday, March 7, 2020

तस्करी के लिए विदेशी महिला ने ड्रग्स भरे 150 कैप्सूल सटके, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चढ़ी हत्थे


ग्वाटेमाला की एक महिला को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के लोगों ने 8 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी की महिला ने कस्टम विभाग से बटने के लिए और ड्रग्स को छिपाने के लिए उसके कैप्सूल सटक लिए थे। कैप्सूल लगभग 150 की संख्या में थे। जानकारी के मुताबिक महिला ने 1.3 किलो पदार्थ के साथ ब्राजील से उड़ान भरी थी और वो इथियोपिया होते हुए बेंगलुरु पहुंची इसके अलावा महिला ने प्राइवेट पार्ट में एक ट्यूब के जरिए भी कोकीन छिपाया था। महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment