Wednesday, February 26, 2020

अब जानें, तनाव का लाभदायक साइड इफेक्ट!


एक नए अध्ययन में मानसिक तनाव के कुछ लाभदायक साइड इफेक्ट्स का पता चला है। अध्ययन के मुताबिक तनावग्रस्त व्यक्ति अन्य लोगों से भावनात्मक सहारा लेता भी है और देता भी है। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि तनावग्रस्त होने पर लोग सामाजिक स्तर पर एक-दूसरे से ज्यादा जुड़े रहते हैं। बता दें कि तनाव के कई नुकसानदायक परिणाम होते हैं जैसे हृदय रोग, कुंठा इत्यादि, लेकिन पहली बार तनाव से होने वाले लाभ पर अध्ययन किया गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment