Sunday, February 9, 2020

बाउर रिज़र्वायर को उत्तराखंड सरकार ने इको-टूरिस्ट केंद्र घोषित किया


उत्तराखंड सरकार ने बाउर रिज़र्वायर को इको-टूरिस्ट केंद्र घोषित किया है। पर्यटक इस जगह आकर यहां की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं। राज्य सरकार में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य सरकार ने बाउर और हरिपुरा रिज़र्वायर को 13 ज़िले 13 गंतव्य के तहत पर्यटन केंद्र घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इससे इन ज़िलों में रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा। यहां पर बोट हाउस, रेस्त्रां, मोटर बोट्स, होटल आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बाउर 1626 एकड़ में फैला हुआ है और 9.5 किलोमीटर लंबा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment