Thursday, December 5, 2019

हनी ट्रैप: इंदौर नगर निगम ने फरार जीतू सोनी के चार ठिकानों पर चलाया बुलडोजर


मध्य प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप केस के फरार मुख्‍य आरोपी जीतू सोनी की तीन संपत्तियों पर इंदौर नगर पालिका ने गुरुवार सुबह बुलडोजर चला दिया। इन तीन इमारतों में माई होम, बेस्‍ट वेस्‍टर्न और एक मकान शामिल है। जीतू सोनी के खिलाफ मानव तस्‍करी और आईटी ऐक्‍ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हनी ट्रैप केस में जीतू सोनी को दबोचने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment