Friday, December 20, 2019

छत्तीसगढ़: राज्य में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को


छत्तीसगढ़ में 151 नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनावव नए आचार संहिता के तहत कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि इन चुनावों में चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएंगे। 10 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स, 38 म्युनिसिपल काउंसिल्स और 103 नगर पंचायतों के लिये वोटिंग होगी। जिसमें 40 लाख से अधिक वोटर भाग लेंगे जिसमें 19,93,355 पुरुष और 19,88,804 महिलाओं समेत 442 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बैलट पेपर में नोटा का भी विकल्प होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment