Friday, December 13, 2019

14 दिसंबर से वाघा-लाहौर रेल सेवा 22 साल बाद फिर होगी शुरू


वाघा से लाहौर के बीच रेल सेवा 14 दिसंबर को 22 साल बाद दोबारा शुरू की जाएगी। इस ट्रेन में 181 यात्रियों के बैठने की क्षमता है और इसके ऑपरेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक स्थानीय अखबार ने पाकिस्तान रेलवे के मुख्य परिचालक अधीक्षक आमिर बलोच के हवाले से कहा है कि फ्लैग सेरेमनी देखने के लिये इच्छुक लोगों को ट्रेन लेकर आएगी। पाकिस्तान रेंजर्स और भारतीय सुरक्षा बल सुरक्षा से संबंधित मामलों को देखेंगे। इस ट्रेन का किराया 30 रुपये होगा। यह ट्रेन भारत विभाजन के समय से चल रही थी लेकिन ऑपरेशनल और सुरक्षा के कारण इसे 1997 में बंद कर दिया गया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment