Sunday, November 10, 2019

मंगलुरु: सिटी कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ेगी फूड डिलीवरी गर्ल


मंगलुरु में एक फूड डिलीवरी गर्ल अपना कार्यक्षेत्र बदलकर राजनीति में कदम रख रही है। मेघना दास कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मन्नगुड्डा वार्ड से आगामी मंगलुरु नगर निगम (MCC) का चुनाव लड़ रही है। मेघना ने कहा, 'मैं खराब सड़कों के कारण गिर गई थी और शहर में सुरक्षा के भी मुद्दे हैं। चूंकि मैं रोज बहुत यात्रा करती हूं, मुझे यकीन है कि मैं सभी समस्याओं को करीब से जानती हूं और लोगों की सेवा कर सकती हूं।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment