Monday, October 21, 2019

जापान के नए सम्राट नारूहितो के राज्याभिषेक के लिए जुटे दुनियाभर के नेता, शाही घराने


22 अक्टूबर को जापान के सम्राट नारूहितो औपचारिक रूप से सिंहासनारूढ़ होंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में दुनियभर के नेताओं के अलावा शाही घराने के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। समारोह में सम्राट नारंगी रंग का विशेष वस्त्र पहनेंगे जो खास मौके पर पहने जाते हैं। समारोह का मुख्य आकर्षण होगा सम्राट नारूहितो का भाषण जिसे वह अपने खास सिंहासन पर बैठ कर पढ़ेंगे। इसके बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापानी लोगों की ओर से बधाई संदेश देंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment