Wednesday, October 23, 2019

जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव आज, 283 ब्लॉकों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में


जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 अक्तूबर को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक 283 ब्लॉकों में मतदान होगा। जम्मू, कश्मीर व लद्दाख में 310 में से 27 अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 283 ब्लॉकों के लिए 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। खासकर कश्मीर में। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा बलों का पहरा रहेगा। बैलेट बाक्स की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि शरारती तत्वों की ओर से इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न की जाए। पंच व सरपंचों की भी सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment