Monday, September 2, 2019

सूरत में करोड़ों के हीरे और सोने-चांदी से सजाई गई मूशक, गणपति की प्रतिमा


देशभर में जोर-शोर से गणपति का स्वागत शुरू हो गया है. सूरत में करोड़ों के हीरे और सोने-चांदी से मूशक और गणपति की प्रतिमा सजाई गई है. पंडाल में रखी जानी वाली मूशक को 7 किलो चांदी से तैयार किया गया है जिसपर 1.5 लाख अमेरिकन डायमंड जड़े हैं. गणपति की विशाल प्रतिमा पर चढ़ाए गए जेवर हीरे के हैं, मंडल ने 1.5 करोड़ का बीमा लेने की योजना बनाई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment