Monday, September 16, 2019

अब BEST बसों की फ्लीट में 21 सीटर एसी मिनी बसें हुईं शामिल


मुंबई में चलने वाली BEST बसों की फ्लीट में सोमवार को 21 नई एसी मिनी बसें शामिल की गईं। इन बसों में से कुछ ऑफिस वाले रूट पर कंडक्टर लेस चलेंगी। मुंबई वालों के लिए ऐसी कुल 400 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी जिनको बैच में उतारा जाएगा. बसों की अगली खेप राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद ही आएगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment