Sunday, September 8, 2019

आंध्र प्रदेश के कुरूपम गांव के पास 6 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात


आंध्र प्रदेश के कुरूपम गांव में बिगड़ैल जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। कुरूपम और आसपास के गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने खेतों में लगी फसल और कई ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के मुताबिक ये जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़कर आबादी वाले इलाके में पहुंचे हैं और गांव में उत्पात मचा रहे हैं। वहीं जिले में हाथियों के अचानक हमले से गांव के लोग दहशत में हैं। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा हाथि‍यों को जंगल की ओर भगाने के प्रयास जारी हैं। वन्य विभाग ने इन हाथियों पर नजर रखने के लिए 12 लोगों की टीम का गठन किया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment