Tuesday, September 3, 2019

गणेश उत्सव: पुणे में गणपति को चढ़ाया गया 151 किलो का मोदक!


देशभर में गणेश उत्सव की जबरदस्त धूम देखी जा रही हैं जहां देश में भक्त यूनीक मूर्तियां बनाने में लगे हैं वहीं पुणे के दगड़ूसेठ हलवाई गणपति को एक भक्त ने 151 किलो का मोदक अर्पण किया है. यह भक्त पुणे के मावल इलाके में रहने वाले है. जोकि अपने पूरे परिवार के साथ दगडूशेठ हलवाई गणपति का दर्शन लेने आए थे. 151 किलो के इस मोदक पर स्वास्तिक का चिन्ह बना है और जय गणेश लिखा है. यह मोदक पूरी तरह से मावे से बना है. इस मोदक पर चांदी का वर्क लगाया गया है और ड्रायफ्रूट से मोदक पर डिजाइन किया गया है.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment