Sunday, September 1, 2019

गणेश चतुर्थी: इंदौर के खजराना मंदिर में 1.25 लाख 'मोदक' तैयार किए गए


गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले इंदौर के खजराना मंदिर में 1.25 लाख 'मोदक' तैयार किए गए। खजराना मंदिर में 10-दिवसीय उत्सव के दौरान सभी भक्तों को ये मिठाई बांटी जाती है। त्योहार की पूर्व संध्या पर मंदिर के पुजारियों को 'बड़े गणपति' को सजाते हुए देखा गया। गणेश चतुर्थी उत्सव 2 सितंबर से पूरे देश में मनाया जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment