Thursday, August 29, 2019

VIDEO: टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से कार चालक ने की मारपीट


गुरुग्राम के खेड़का दौला टोल प्लाजा पर एक महिला टोल कर्मचारी से एक कार चालक ने मारपीट कर दी। कथित तौर महिला कर्मचारी चालक से टैक्स के पैसे मांगे क्योंकि वो जिस पहचान पत्र से टोल पार करना चाहता था वो मान्य नहीं था. और कार चालक बिना भुगतान किए गुजरने की कोशिश कर रहा था। टोल कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि वह अपेक्षित राशि का भुगतान करें। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां महिला को खिड़की पर देखा जाता है, ड्राइवर नीचे उतरता है और कहासुनी के दौरान उसे थप्पड़ मारता है। बाद में महिला को कैबिन से बाहर जाते हुए देखा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने शख्स को बाहर जाकर थप्पड़ मारा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment