Thursday, August 29, 2019

पहल: इस स्कूल में छात्र देंगे टीचर्स के प्रदर्शन का फीडबैक


ओडिशा के स्कूल और शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू करने की योजना बनाई है। राज्य में अब छात्र शिक्षको को अंक देंगे। शिक्षकों को अब उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका अंक दिए जाएगा। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के तहत ओडिशा सरकार अपनी जिम्मदारियों को पूरा करने में जुट गई है। पद में बढ़ोतरी के दरवाजों की चाभी अब छात्रों के हाथों में होगी। ओडिशा शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। हर कक्षा में, एक रजिस्टर होगा जिसमें शिक्षक को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही इस रजिस्टर में कक्षा में उन्होंने छात्रों को किस विषय पर पाठ पढ़ाया है, उसकी जानकारी देनी होगी। विषय से संबंधित कक्षा में कितने छात्र उपस्थित थे, इस बारे में भी जानकारी देनी होगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment