Monday, August 26, 2019

सर डॉन ब्रैडमैन बर्थडे: आज भी हैं कई अटूट रेकॉर्ड


महानतम बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का आज 111वां जन्मदिन है। उनका पूरा नाम सर डॉनल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन था। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के रेकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई बरस लगे। हालांकि उनके कुछ रेकॉर्ड आज भी अटूट बने हुए हैं। ब्रैडमैन ने 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। जानें, उनसे जुड़ी 5 खास बातें via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment