Tuesday, August 27, 2019

महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए चेन्नै में अब पिंक अम्मा पैट्रॉल


दिन-ब-दिन महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के मद्देनजर चेन्नै पुलिस ने महिलाओं की मदद के लिए 40 पिंक अम्मा पैट्रॉल गाड़ियों को सड़कों पर उतारा है. सोमवार को तमिलनाडु सीएम पलनीसामी ने पिंक पेट्रॉल व्हीकल सेवा की शुआत की. ये पुलिस वैन छेडख़ानी और मिहलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए डेडिकेटिट होंगी. पिंक मोबाइल में एक मिहला निरीक्षक, तीन महिला सिपाही और एक चालक तैनात होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment