Thursday, July 4, 2019

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों का मुख्यालय पाकिस्तान में: ईएफएसएएस रिसर्चर


यूएनआचआरसी की 41वीं मानवाधिकार परिषद् की बैठक में ईएफएसएएस की रिसर्चर वेरोनिका एकलंड का कहना है कि सभी आतंकी संगठन जो जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं उनका मुख्यालय पाकिस्तान में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना उन्हें समर्थन और प्रोत्साहन देती है ताकि संगठन उनके छद्म युद्ध को जारी रख सकें। रिसर्चर ने कहा है कि 1990 से लेकर अब तक पाकिस्तान संरक्षित इन आतंकी संगठनों ने 5000 सुरक्षाकर्मी और 14000 से भी ज्यादा नागरिकों की हत्या की है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment