Wednesday, July 31, 2019

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक और बाघ मृत मिला


मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक और बाघ मृत पाया गया है, इसके साथ ही राज्य में पिछले तीन दिनों में 3 बाघों की मौत हो चुकी है। 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा MP को भारत का 'टाइगर राज्य' घोषित किया गया था। MP ने कर्नाटक को केवल 2 बाघों के अंतर - 526 से 524 - से पीछे छोड़ 'टाइगर स्टेट' का खिताब अपने नाम किया था। बांधवगढ़ में बाघों की संख्या काफ़ी बढ़ गई है और अधिकारियों का कहना है कि पुराने बाघ नए आवासों की तलाश में बांधवगढ़ से बाहर जा रहे हैं और प्रवास को रोका नहीं जा सकता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment