Tuesday, July 30, 2019

पुणे में भारी बारिश के बाद ओवरफ्लो करते नाले से लोगों ने पकड़ी मछलियां


वैसे तो बारिश के बाद जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या किसी भी शहर में आम बात है पर पुणे में बारिश के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जो पहले शायद ही किसीने कही पर देखा होगा। पुणे में भारी बारिश के बाद एक नाला ओवरफ्लो करने लगा जिसमे से जिन्दा मछलियां बाहर आती दिखाई दी। फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने वहां पर मछलियां पकड़ने में जरा भी देर नहीं की और कुछ लोग तो जाल की मदद लेकर भी मछली पकड़ते दिखे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment