Monday, July 22, 2019

डॉर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट स्वैड्रॉन भारतीय नौसेना में शामिल


नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने डॉर्नियर एयरक्राफ्ट स्वैड्रॉन को भारतीय नौसेना को सौंपा। पांचवें डॉर्नियर एयरक्राफ्ट स्कैड्रॉन को मीनाम्बक्कम में नौसेना को सेवा के लिये सौंपा गया। इन मैरिटाइम मल्टीरोल सर्विलांस डॉर्नियर एयरक्राफ्ट को एचएएल ने बनाया है। इस एयरक्राफ्ट में आधुनिक सेंसर्स और उपकरण लगाए गए हैं जिससे दुश्मन या धुसपैठ पर कड़ी नज़र रखी जा सकेगी। इसका इस्तेमाल पूर्वी समुद्री सीमा पर निगरानी के लिये किया जाएगा। इससे नौसेना की निगरानी करने की क्षमता बढ़ गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment