Tuesday, July 2, 2019

जंगल में जब बाघिन के लिए लड़ गए दो बाघ


नागपुर के ताडोबा-अंधारी रिजर्व में बाघिन के लिए लड़ाई करते हुए दो नर बाघों की दुर्लभ विडियो सामने आई। शहर के एक युवा प्रकृतिवादी और वन्यजीव प्रेमी सौरभ कुर्वे ने दुर्लभ दृश्य देखा और उसे कैमरे में कैद किया। विडियो में 4 साल के जोगमोगा बाघ को 8 साल के 'कंजाझारी' बाघ के साथ लड़ते हुए देखा गया। लड़ाई बाघिन के लिए हो रही थी जो अपनी निवासी माँ पी 3 से अलग हो गई थी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment