Saturday, July 6, 2019

जब 7 जुलाई 2005 को लंदन में हुआ आतंकी हमला


7 जुलाई, 2005 को लंदन में चार अलग-अलग जगहों पर सुसाइड धमाके किए गए जिनमें 52 लोगों की जानें गईं और 100 से अधिक घायल हुए। तीन धमाके लंदन की अंडरग्राउंड ट्रेनों में किए गए जबकि चौथा ब्लास्ट एक बस में हुआ। हमले में शामिल 4 आतंकियों में से 3 का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ था जबकि चौथे आतंकी का जन्म जमैका में हुआ था। इस आतंकी हमले को दूसरे विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन की जमीन पर हुआ सबसे गंभीर हमला माना जाता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment