Sunday, July 14, 2019

17वीं अंतरराष्ट्रीय जावा डे: सिकंदराबाद में बाइक के दीवानों ने रैली निकाली


17वीं अंतरराष्ट्रीय जावा डे पर सिकंदराबाद में जावा मोटरसाइकिल के दीवानों ने बाइक रैली निकाली। इसका आयोजन डेक्कन क्लब पर किया गया और इसमें कई मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। करीब 75 जावा फैन्स यहां अपनी बाइक्स के साथ इकट्ठा हुए। इस प्रदर्शनी में सबसे पुरानी 1962 की जावा बाइक थी जिसे हाल ही में भारत में दोबारा लॉन्च किया गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment