Saturday, July 20, 2019

दिल्ली: सीईएल ने रिक्शॉचालकों को 10 सोलर पॉवर रिक्शॉ सौंपे


सरकारी संस्थान सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सोलर पॉवर से संचालित 10 रिक्शॉ रिक्शॉचालकों को सौंपे हैं। सोलर पॉवर संचालित इन रिक्शों को दिल्ली के आईआईटी के कैंपस में चलाया जाएगा। सीईएल ने इस पर रिसर्च किया है और विकसित किया है। इन सोलर पैनल्स को रिक्शॉ के छत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। सोलर पैनल के कारण दिन भर लगातार बैट्री चार्ज होती रहेगी। जिससे इसे चलाने के लिये बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment