Thursday, June 27, 2019

बम विस्फोट की धमकी, एयर इंडिया विमान की लंदन में लैंडिंग


​​एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है।’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और बोइंग 777-300ईआर विमान स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर खड़ा हुआ है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

No comments:

Post a Comment